Jokes: नहा रहा था मोनू और नेहा ने देख लिया, फिर तो अदालत पहुंच गया झगड़ा

आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है. आजकल के इस स्ट्रेस भरी लाइफ में इंसान जैसे हंसना ही भूल गया है. वह काम में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता. लेकिन खुद पर इतना जुल्म ढाना भी गलत है. अगर आप अपने साथ ऐसा करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब तरह-तरह की बीमारियां आपको अपने चपेट में ले लेंगी. यदि आपका मन प्रसन्न रहेगा तभी आप स्वस्थ रहेंगे. अब प्रश्न ये है कि मन को खुश करने के लिए क्या किया जाए. क्या किया जाए जो दिनभर की थकान दूर हो जाये और चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आ जाए.

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं, जो सोशल मीडिया बहुत वायरल हैं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

मंटू…कैसा है भाई?
संटू…ठीक हु, तू बता..
मंटू…बढ़िया और बता पढाई
कैसी चल रही है…
संटू…दोस्त है तो दोस्त बनकर रह
ये रिश्तेदारों वाली हरकते क्यों कर रहा है

पहले दोस्त ने पूछा- यार कल तेरी भाभी का जन्मदिन है…
बता मैं उसे ऐसा क्या गिफ्ट दूं जो सी
सीधा उसके दिल पर लग जाए
दूसरा दोस्त- गोली मार दे उसे

लड़का ने कहा- मैं तुमसे गुस्सा हूं, तुम कल सुबह मुझसे मिलने क्यों नहीं आयी
लड़की का जवाब- वो क्या है ना जानू कि कल हमारे घर में ब्यूटी ट्रेजडी हो गई थी
लड़का- क्या मतलब
लड़की- सुंदर काण्ड

बीवी की बहुत सुन्दर सहेली घर आई,
पति भी उसकी सहेली को एक टक देखे जा रहा था
कुछ देर के बाद कुकर के बारह सीटियाँ बज चुकने पर
पति ने पत्नी से कहा–किचन में जाकर जरा देख लो
नहीं तो दाल जल जायेगी
बीवी ने कहा–दाल जले तो जल जाने दो पर यहाँ
तुम्हारी दाल नहीं गलने दूँगी.

शराबी पति पीकर घर आया तो पत्‍‌नी की डांट से बचने के लिए
एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा।
पत्‍‌नी – आज फिर पीकर आये हो?
पति – न.नहीं तो.
पत्‍‌नी – तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो?

टप्पू बबली से: क्या हाल है रानी ?
बबली : कौन बद्तमीज बोल रहा है।
टप्पू : क्या, अपने आशिक को भी नहीं पहचानती।
बबली (गुस्से में) : तुम्हे मेरा नंबर कहाँ से मिला ?
टप्पू : गुटखा चबाते हुए सुलभ शौचालय की दीवार से.

पति पत्नी से-रात सपने में मेरे दोस्त की बीवी मेरे सो रही थी,
वाह क्या मस्त लग रही थी?
पत्नी-अकेले आई होगी?
पति-तुमको कैसे पता?
पत्नी-उसका पति सपने में मेरे साथ जो सो रहा था.

एक अनपढ़ हेल्थ मिनिस्टर बन गया और बनते ही मीडिया के साथ एक हॉस्पिटल पर विजिष्ट मारी,
दो मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर लगा रखा था तीसरे मरीज को ऑक्सीजन नहीं लगा रखी थी,
मंत्री ने कड़क का पूछा दो मरीज सीएनजी पर है तीसरा क्यों नहीं,
डॉक्टर ने मंत्री को ऊपर से नीचे तक देखा और ड्रिप की तरफ इशारा करके नम्रता से बोला,
सर यह पेट्रोल से चल रहा है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक