अवैध आतिशबाजी बेचते एक व्यापारी गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

छतारी। कस्बा में एक व्यापारी द्वारा बेची जा रही अवैध आतिशबाजी सहित एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर दिया है। बता दें कि इन दिनो आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसके अलावा पुलिस को जो भी सूचनाएं प्राप्त हो रही है उन पर तत्काल कार्यवाही करने में लगी हुई है।छतारी पुलिस ने दीपावली से पहले करीब एक लाख रुपए कीमत की आतिशबाजी सामग्री छतारी के एक व्यापारी के गोदाम से जब्त की है। पुलिस ने कस्बा निवासी निखिल कुमार पुत्र अशोक कुमार के पास से 580पैकेट मुर्गा छाप राजन बिजली क्रेकर पटाखे,80डिब्बे चकली छाप मारकर वकर्स,140डिब्बे फूलझड़ी 15 सीएम बिग बॉस,13पैकेट मुर्गा पटाखा रीमा,60डिब्बे बेताब सुतली बम,80 डिब्बे बिग बंम,20डिब्बे रोली व 100 पैकेट बिजली बम,300डिब्बे बिग बास फूलझड़ी,160डिब्बे फूलझड़ी 12सीएम,170डिब्बे फूलझड़ी 30सीएम बिग बॉस,50डिब्बे फ्लावर पोर्ट कृष्णा कम्पनी, 100संजू बिजली बम,80 डिब्बे प्रत्येक 50 फूलझड़ी,12पैकेट छोटे अनार,8पैकेट बिग चकरी,9नकली सिलेंडर बम,20पैकेट मैजिक स्नैक,10डिब्बे बुलेट बम,13पैकेट बिजली बम को बरामद किया है। थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि कस्बा छतारी निवासी निखिल कुमार पुत्र अशोक कुमार को अबैध आतिशबाजी सहित गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें