श्री राम शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में रामनवमी को 30 मार्च को निकालेगी भव्य शोभायात्रा

भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें राम नवमी के अवसर पर नगर क्षेत्र में निकलने वाली भव्य भगवान श्री राम शोभा यात्रा कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने बताया कि श्री राम शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर आगामी 30 मार्च को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा आयुध निर्माणी गेट से प्रारंभ होकर मेन रोड, मेन बाजार व रावली रोड़ होते हुए हंस इंटर कॉलेज पहुचेगी। शोभायात्रा में भगवान श्री राम की 15 फिट ऊंची प्रतिमा, काशी का डमरू दल, भव्य श्री राम मंदिर अयोध्या धाम से लाई गई ज्योति एवं शालिग्राम शिला के अलावा सांस्कृतिक झांकियां सम्मिलित रहेंगी। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति मानवीय संवेदनाओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ती है तथा वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है, इसका अर्थ है- पृथ्वी ही परिवार है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा को समाज के विभिन्न संगठनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिसके कारण शोभायात्रा अत्यंत भव्य होगी। प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष राजकुमार गोयल तथा समस्त कार्यकारिणी ने यात्रा के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। होली मिलन के अवसर पर एक दूसरे को चन्दन तिलक लगाया गया। इस अवसर पर मनीष गोयल, यज्ञदत्त शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल, सचिन गुप्ता, रामौतार गुप्ता, देवेन्द्र सिंघल, रमन गोयल, सुरेश कंसल, अतुल मित्तल, नवीन मित्तल, प्रशांत कंसल, ललित गोयल, मनोज बिंदल, तरुण गोयल, सचिन अग्रवाल, अभिषेक अरोड़ा, गुरुदत्त शर्मा, आदि उपस्थित रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें