आगरा में भीषण सड़क हादसा, एक परिवार के पांच लोगों की मौत , मचा हडकंप

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक में भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत

आगरा.  उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में बस पर सवार एक बच्चे समेत पांच लोगाें की मृत्यु हो गई और 35 से 40 लोग घायल हैं।  फतेहाबाद क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक प्रभात कुमार के अनुसार एक बस बिहार से जयपुर जा रही थी। बस फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत  हो गई और 35 से 40 लोग घायल हो गये।

घायलों में एक बच्चे समेत दो की हालत गंभीर है जबकि अन्य लोगों को हल्की  चाेट है। गंभीर रुप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।  उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।

लोहामंडी जा रहा था परिवार

दरअसल, लोहामंडी निवासी देवी सिंह के रिश्तेदार विकास की सगाई का मंगलवार रात कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए देवी सिंह परिवार के सदस्यों के साथ विकास के घर जा रहे थे। लेकिन, तहसील रोड पर थाना नाई की मंडी में पुलिस लाइन के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। रिक्शा में महिला व बच्चों समेत 10 लोग सवार थे।

चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

हादसे में देवी सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा देवी, बेटे पवन, चार वर्षीय राजा बाबू और उसकी मां ऊषा की मौत हो गई। पांच अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया। लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें