
मोहनलालगंज।(लखनऊ ) मोहनला लगंज कोतवाली क्षेत्र के बनी मार्ग पर गुरूवार की देर शाम अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मामा-भाँजे गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल मामा-भाँजे को सीएसची लेकर आयी जहाँ भाँजे को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया जब की गम्भीर रूप से घायल मामा को इलाज के लिये एम्बुलेंस से ट्रामा सेन्टर भेजा जहाँ डाक्टरो ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतको के परिजनो को सूचना देने के साथ ही उनके आने पर मृतक मामा-भाँजे के शवो का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया
मोहनलालगंज इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया गुरूवार की शाम बनी मार्ग के भागूखेङा गाँव के पास बाइक यूपी 78बीके5076 सवार प्रमोद यादव(22वर्ष) निवासी रायपुर थाना नरवल जनपद कानपुर नगर अपने मामा संजय यादव(23वर्ष) के साथ मोहनलालगंज की तरफ से कानपुर जा रहे थे तभी आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक से टकरा गयी जिसमें दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल प्रमोद व संजय को निजी वाहन से सीएचसी लेकर गयी जहाँ डाक्टरो ने सजंय को मृत घोषित कर दिया ओर गम्भीर रूप से घायल प्रमोद को इलाज के लिये एम्बुलेस से ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।
वही ट्रामा में डाक्टरो ने प्रमोद को भी मृत घोषित कर दिया।वही मृतको के परिजन सूचना पाकर देर रात कानुपर से मोहनलालगंज पहुँचे।पुलिस ने मृतको के परिजनो की तहरीर पर अज्ञात ट्रक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना करने वाले ट्रक की तलाश में जुट गयी है।