अमेठी कमरौली थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ वाराणसी हाईवे पर सोमवार देर रात्रि तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारकर एक ई-रिक्शा को रौंद दिया इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार महिला पुरुष बच्चों समेत कुल 16 लोग सवार थे जो घायल हो गए वहीं एक बालक की अस्पताल मे मौत हो गई। रिक्शा पर अधिकांशतः नाबालिग बच्चे सवार थे जो खाना बनाने में मजदूरी का काम करते थे ।
पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र का है जहां थाना जामो के लोधन का पुरवा मजरे हरगांव के रहने वाला देवनाथ पुत्र रामनाथ अपने दर्जनों साथियों क्रमशः इंद्रेश पुत्र नन्हे वर्मा उम्र 18 वर्ष , कोमल पुत्री राधेश्याम पासी उम्र 19 वर्ष , सत्यम पुत्र प्रेम लाल पाल उम्र 17 वर्ष , सरोजा पत्नी अशोक उम्र 24 वर्ष ,श्याम बाबू पुत्र सहबू उम्र 14 वर्ष ,सीता पति पत्नी रामसुमेर उम्र 52 वर्ष, रंजीत उर्फ़ ननकू पिता गंगा प्रसाद वर्मा उम्र 14 वर्ष ,दीपा 9 वर्ष ,गायत्री सावित्री पुत्री श्री राम, नरेंद्र पुत्र इंद्रपाल उम्र 15 वर्ष ,ज्ञानवती पत्नी बुधई उम्र 58 वर्ष, अंतिमा पुत्री राम कुमार उम्र 17 वर्ष, रामावती पत्नी भोलेनाथ रमेशा पुत्री भोलेनाथ के साथ शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सेमरौता गांव में खाना बनाने हेतु बुकिंग पर गया था जहां काम समाप्त होने के बाद सभी लोग ई -रिक्शा में ही बैठकर अपने घर वापस लौट रहे थे।
रास्ते में बैटरी चार्जिंग खत्म होने पर पैदल धक्का लगा कर ला रहे थे
रिक्शा पर सवार किशोर हरेंद्र कुमार ने बताया कि वापस लौटते समय ई रिक्शा की बैटरी चार्जिंग खत्म हो गई थी जिसके चलते रिक्शा को धक्का लगा कर धीरे धीरे ला रहे थे जहां कमरौली थाना क्षेत्र हाईवे पर मंगरौरा गांव के समीप नहर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से ई -रिक्शा को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे सभी लोग गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबर मिलते कमरौली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जगदीशपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गम्भीर रूप से घायल 14 वर्षीय रंजीत पुत्र गया प्रसाद ने इलाज के दौरान दम तोड दिया वहीं चिकित्सकों ने चार की स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाकी घायलों का उपचार चल रहा है। इस सम्बन्ध में कमरौली पुलिस इंस्पेक्टर अवनेष कुमार ने बताया कि मृतक बालक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।