ऋषिकेश घूमने आये युवक की गंगा नदी में डूबकर हुई मौत, एसडीआरएफ टीम ने शव किया बरामद

दिल्ली। सप्ताहांत पर अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया दिल्ली के जनकपुरी का रहने वाला एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया। ऋषिकेश के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि शिवम सिंह(24) पुत्र मंजय सिंह निवासी मकान नंबर बी-137 जनकपुरी अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया था। सोमवार की दोपहर इन सभी ने राफ्टिंग की।

सप्ताहांत पर अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया दिल्ली के जनकपुरी का रहने वाला एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया। सूत्रों के मुताबिक शिवम सिंह(24) पुत्र मंजय सिंह निवासी मकान नंबर बी-137 जनकपुरी अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया था।

पैर फिसलने से तेज बहाव में बहा

नीम बीच के समीप राफ्टिंग समाप्त होने के बाद तीनों गंगा किनारे बैठे थे। इस बीच एक दोस्त की चप्पल पानी में बह गई। चप्पल लेने के लिए शिवम पानी में गया और पैर फिसलने से तेज बहाव में लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में 15 मीटर गहराई से शव को बरामद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले