स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में तस्करी का आरोपी।

मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल

भास्कर समाचार सेवा

पिरान कलियर। पुलिस ने 3.60 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की देर रात को इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिए जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर युवक को धनौरी रोड बावनदरा के पास से 3.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम मेहरबान उर्फ भुट्टू निवासी मुकरर्बपुर कलियर बताया। आरोपी युवक मेहरबान उर्फ भुट्टू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसओ धर्मेंद्र राठी, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान, राहुल नेगी, सजंय पाल शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक