सीएससी ई गर्वनेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के द्वारा आधार कैम्पों का आयोजन किया गया

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद बिजनौर में स्थित 8 अनुसूचित जनजाति समूह ग्रामों (चौहड़वाला, चतरुवाला, कुआखेड़ा, बगनला, भूमिदान कालोनी, औरंगजेबपुर शाहली, ढकिया बावनसराय एवं भोगपुर) में 100 प्रतिशत आधार सर्चुलेशन कराने व केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान कराने के उद्देश्य से सीएससी ई गर्वनेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के द्वारा आधार कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इन ग्रामों में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं पीएम जनमन खातों को खोलने के लिए भी कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड उपलब्ध न होने के कारण अनुसूचित जनाति ग्रामीणों को बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। आधार कार्ड बन जाने के बाद इन गांवों के सभी ग्रामाीण सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हो जायेंगे।धर्मवीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बिजनौर एवं नसीम अहमद, जिला प्रबंधक सीएससी ई गर्वनेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड, बिजनौर ने बताया कि अब उक्त ग्रामों में कैम्पों के माध्यम से 275 नये आधार कार्ड बनाये जा चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक