कानपुर। यूपी के कानपुर के बिधनू में कनोडिया पेट्रोल पम्प के पास सोमवार देर रात भीषण हादसे में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसमें से दो लोगों ने मौके पर और दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहे हैं। हादसा कार और DCM के बीच आमने-सामने भिड़ंत से हुआ।
सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया
बिधनू पुलिस ने एम्बुलेंस और निजी वाहनों से शवों को हैलट मोर्चरी भेजा। इस हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया । साथ ही घायल लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
पुलिस ने बताया कि उदैतपुर गांव के रहने वाले 6 दोस्त रमईपुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से निकले थे। रात करीब 12:30 बजे कार मटियारा गांव के पास कुम्हड़ा लदी तेज रफ्तार डीसीएम से भिड़ गई। कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
खड्ड में पलटी डीसीएम के चालक व खलासी भाग निकले। पुलिस ने चारों घायलों को कार की बॉडी कटवाकर निकलवाया और अस्पताल भेजा। उसमें से दो युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि दो अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये
हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। बिधनू पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम हाउस में गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर में हुए सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
कार को काटकर घायलों को भेजा हैलट
एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि कार और डीसीएम इतनी तेज रफ्तार में थीं कि कार के परखचे उड़ गए। हालात यह था कि कार को काटकर घायलों को हैलट भेजा गया। जांच के दौरान जहां डॉक्टरों ने उदैतपुर शिवराजपुर के निनित (18), राम जी (19), संदीप पाल (18) और अभिनीष पाल (20) को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिलीप कनौजिया और नितिन चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसपी आउटर ने बताया कि जांच के दौरान कार से शराब की बोतल और बीयर के कैन बरामद हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि सभी दोस्त शराब पीते हुए कार से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। नशे में कार चला रहे युवक से कार अनियंत्रित हुई और सड़क हादसा हो गया। कार चला रहे युवक तेज रफ्तार कार से थे। इसी के चलते इतना भीषण हादसा हुआ कि मौके पर ही चार की मौत हो गई।
हादसे से गांवभर में मचा कोहराम
मृतक नितिन के चचेरे भाई विकास कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले नितिन, संदीप पाल और अभिनीष पाल अपने घर के एकलौते बेटे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया। देर रात गांव से सैकड़ों लोग हैलट हॉस्पिटल पहुंचे। इसके बाद मंगलवार को भी पोस्टमार्टम हाउस में सुबह से ही भारी भीड़ है। हादसे को देखते हुए कानपुर आउटर पुलिस ने बिधनू के साथ ही अन्य थाने का भी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया।
कार से शराब और बीयर के केन बरामद
गांव के लोगों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले और घायल सभी दोस्त एक साथ बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे। इसी के चलते सभी किसी दोस्त की शादी में शामिल होने की बात कहकर रमईपुर के लिए गांव से रवाना हुए थे। कार से बीयर और शराब की बोतल भी मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी दोस्त शराब के नशे में थे और कार अनियंत्रित हो गई और सड़क हादसे में चार दोस्तों की जान चली गई।