योग्यता के अनुसार विकलांगों को दिलाए रोजगार: डीएम

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति एवं लोकल लेवल कमेटी की बैठक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
एनआईसी में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति एवं लोकल लेवल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। लोकल लेवल कमेटी द्वारा 02 दिव्यांगजनों के न्यायिक अभिभावक नियुक्त किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को उप्र राज्य सडक परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा हेतु निर्देशित किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी को दिव्यांगजनों के अन्त्योदय कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। दिव्यांगजनों को रोजगार दिलाए जाने हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी को ऐसी कम्पनी जो दिव्यांगजनों को रोजगार दिलाती हो उनका पता कर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश मोहन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शैलेष रॉय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वदीपक त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैक, सचिव मण्डी समिति, क्षेत्रीय प्रबन्धक, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें