तीन तलाक पर उठाई आवाज, महिला पर फेंका तेजाब, CCTV फुटेज ने खोला राज़ 

नई दिल्ली । समाजसेवी डॉ शमीना पर तेजाब से हमले का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो ये पूरी तरह से गलत निकला है। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों और साथ ही पीड़िता से पूछताछ जारी है।

बता दें कि दिल्ली की रहनेवाली शमीना तीन तलार बहु विवाद और हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली मुख्य याचिकाकर्ता हैं। वह अन्य पीड़िताओं के साथ इस लड़ाई को लड़ रही हैं। डॉ शमीना ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे वह गांधी बाल निकेतन स्कूल की पीछे वाली गली से निकलकर कहीं जा रही थीं। इस दौरान बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने उन पर तेजाब फेक दिया  दिया। उसके बाद शमीना जिला अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया है। उन्होंने कहा कि तेजाब उनके पैर पर गिरा। सूचना मिलते ही नगर पुलिस में हड़कंप मच गया। नगर कोतवाल धंनजय मिश्रा सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना स्थल के पास प्राइवेट स्कूल के पास एक सीसीटीवी फुटेज लगा था जिसकी फुटेज पुलिस ने चेक की जिसके आधार पर पूरी घटना फर्जी बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा घटनाक्रम 
फुटेज में दिख रहा है कि 11.01 बजे एक वृद्ध व्यक्ति पहले आता है और उसके पीछे एक महिला जिसने चेहरा अपने दुपट्टे से ढक हुआ है साथ ही महिला ने काला चश्मा पहना हुआ है। इसके बाद ये महिला अपने पर्स में हाथ डालते हुए आगे बढ़ती है और कुछ दूरी पर वो महिला और वृद्ध जाकर खड़े हो जाते है। उसके बाद महिला स्कूल की बंद गली में चले जाती है। कुछ देर बाद वृद्ध भी बंद गली में चला जाता है ठीक 4..5 सेकंड बाद ही वहां से निकलकर जिला अस्पताल वाली सड़क की ओर तेज कदमों से निकल जाता है।

वृद्ध के निकलने के बाद महिला भी 15 सेकेंड बाद महिला बंद गली से अपना पर्स बंद करते हुए बाहर निकलती है। कहा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही महिला शमीना है। सीसीटीवी में नजर आ रहे वृद्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें