थाना मुरादनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित एसीपी निमिष पाटिल नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार व थाना प्रभारी सतीश कुमार रहे मौजूद


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर
। गुरूवार को त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की। जिसमें एसीपी निमिष पाटिल नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार व थाना प्रभारी सतीश कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर एसीपी निमिष पाटिल ने कहा कि अंबेडकर जयंती हनुमान जयंती रामनवमी व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की है। निमिष पाटिल ने कहा कि सभी त्योहार का हम लोगों को सम्मान करना चाहिए। प्यार व सद्भावना से त्यौहारों को मनाने चाहिए। यदि असमाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दे। ताकि समय रहते पुलिस असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर सके। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि नगरपालिका ने त्यौहारों के मद्देनजर पानी व सफाई की विशेष व्यवस्था की है। ताकि लोगों को त्यौहारों में असुविधा नहीं हो। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर नगर के चौराहों व सड़कों पर विशेष बल की तैनाती की जायेगी। पुलिस की असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगरानी रखी जायेगी। ताकि नगर कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें । पुलिस को समय पर असमाजिक तत्वों की सूचना दे। ताकि समय पर असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज मलाइका ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर