
बरेली ।रिठौरा। थाना हाफिजगंज के गांव हरहरपुर में एक मासूम लड़के से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहाँ गाँव के ही युवक पर मासूम के साथ दुराचार करने का आरोप लगा है। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया। वही पीड़ित परिवार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
मामला थाना हाफिजगंज क्षेत्र के हरहरपुर गांव मटकली का है।जहाँ पर मासूम के साथ कुकर्म की तहरीर उसके द्वारा पुलिस को दी गयी है। इसमें बताया गया है कि बीती शाम मटकली गांव में 9 वर्षीय मासूम सब्जी विक्रेता से टमाटर लेने गया था। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही सब्जी विक्रेता मोहिद पुत्र कुतुबुद्दीन ने बहला-फुसलाकर टमाटर देने के बहाने अंदर ले जाकर कुकर्म किया। वही चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े तो आरोपी भाग गया। इस बीच मासूम ने रोते-रोते अपने पिता को बताया कि गांव के ही सब्जी विक्रेता मोहिद ने मेरे साथ गलत काम किया। वही मासूम ने यह बात बताई, तभी परिजनों ने थाने में जाकर तहरीर दी।