भड़काऊ खबरों पर कार्रवाई : सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल किए ब्लॉक, देखें पूरी सूची

पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ तमाम तरह की कार्रवाई कर रहा है। अब भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कम-से-कम 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है, जिनके लाखों सब्सक्राइबर्स थे। ये कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई, जिसमें इन चैनलों पर भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री और झूठी खबरें फैलाने का आरोप है। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम-से-कम 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के ठोस सबूत मिले जिसमें आतंकियों के पाकिस्तानी मूल के होने की पुष्टि हुई। इसके बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी चेक पोस्ट बंद करना और अब पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई शामिल है।

देखें ब्लॉक किए गए चैनलों की पूरी सूची– 

Image

सरकार ने क्या कहा?

ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाल से बताया है, “गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज, GEO न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।”

अन्य चैनल्स भी किए गए प्रतिबंधित

सरकार ने इनके अलावा कई अन्य यूट्यूब चैनलों को भी प्रतिबंधित कर दिया है, जिनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर और पत्रकार आरज़ू काज़मी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इन चैनल्स को ब्लॉक किए जाने से जुड़े स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। साथ ही, सोशल मीडिया यूज़र्स पाकिस्तान के अन्य लोगों के भी यूट्यूब चैनल्स को भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं। एक X यूज़र ने लिखा, “शोएब अख्तर के चैनल पर प्रतिबंध लगा लेकिन शाहिद अफरीदी पर नहीं, क्यों? इसको क्यों खुला छोड़ा, इसने तो अभी भारत के खिलाफ ज़हर उगला है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन