एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी ने सभासदों के साथ की बैठक

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। तहसील परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन वह पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के सभासदों के साथ बैठक कर नगर की समस्याएं व सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने के संबंध में बैठक की।
मंगलवार को तहसील परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार व पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी के साथ सिकंदराबाद के सभी सभासदों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सद्भाव आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ावा देने एवं नगर की समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान सभासदों ने नगर की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया। सभासद रिजवान कुरैशी ने नगर के पैठ मैदान पर स्थित पालिका की जगह पर मीट बाजार बनाने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने नगर में समर्सिबल से पानी हो रही बर्बादी पर भी कोई कानून कार्रवाई करने की बात कही। सभासदों ने नगर के सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन ने सभासदों से अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई साथ ही ऐसे व्यक्ति जो माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं को चिन्हित करने में प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करने की अपील की। जिस पर सभी सभासदों ने पुलिस प्रशासन को हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में एसडीएम राकेश कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें