JIO के बाद अब इस कंपनी ने की ऑफर्स की बरसात, जानिए क्या है इसमें खास…

Image result for नई दिल्ली: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के दिए ग्राहकों को लेटेस्ट ऑफर्स  के बाद अब टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने भी 100 फीसदी कैशबैक ऑफर दिया है। इस ऑफर को कुछ चुने हुए प्लान पर ही दिया गया है। 100 फीसदी कैशबैक प्रीपेड ग्राहकों को मिलेगा। हालांकि ये ऑफर हर टेलीकॉम सर्किल के लिए अलग-अलग है। इसके लिए आपके पास माय वोडाफोन एप होना जरूरी है। अगर आपके पास ये ऐप नहीं है तो आपको गूगल प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

नई दिल्ली: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के दिए ग्राहकों को लेटेस्ट ऑफर्स  के बाद अब टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने भी 100 फीसदी कैशबैक ऑफर दिया है। इस ऑफर को कुछ चुने हुए प्लान पर ही दिया गया है। 100 फीसदी कैशबैक प्रीपेड ग्राहकों को मिलेगा। हालांकि ये ऑफर हर टेलीकॉम सर्किल के लिए अलग-अलग है। इसके लिए आपके पास माय वोडाफोन एप होना जरूरी है। अगर आपके पास ये ऐप नहीं है तो आपको गूगल प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

ये कैशबैक 50 रुपए के वाउचर्स में मिलेगा

अभी ये ऑफर 399 रुपए, 458 रुपए और 509 रुपए के रिचार्ज पर उपलब्ध है। ये तीनों ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड रोमिंग और एसएमएसी की सुविधा वाले हैं। इन प्लान में 1.4 जीबी डेली हाईस्पीड 3जी और 4 जीबी डेटा मिलता है। 399 के प्लान में 70 दिन की वैधता है, वहीं 458 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैधता है। 509 रुपए वाला रिचार्ज 90 दिन तक चलेगा।

जब यूजर 399 रुपए से रिचार्ज करेगा तो उसे 50 रुपए के 8 वाउचर्स मिलेंगे। जिसे वो अगले रिचार्ज के लिए उपयोग कर सकेगा। मतलब अगली बार यूजर अगर 399 रुपए से रिचार्ज करेगा तो उसे 349 रुपए में ही वो प्लान पड़ेगा। वहीं 458 रुपए के रिचार्ज पर 9 कूपन और 509 रुपए के रिचार्ज पर 50 रुपए के 10 वाउचर्स मिलेंगे। ये सिर्फ एक बार का ऑफर है। नए वोडाफोन ग्राहकों के लिए पहले रिचार्ज पर इस कैशबैक ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा।

509 रुपए के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक चेन्नई सर्किल में नहीं मिलेगा। वहीं 409 रुपए के रिचार्ज पर कैशबैक बिहार और झारखंड के वोडाफोन यूजर्स को नहीं मिलेगा। वहीं हिमाचल प्रदेश के यूजर्स 399 रुपए और 509 रुपए के रिचार्ज पर कैशबैक का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें