आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे दर्दनाक हादसा : यात्र‍ियों से भरी बस ट्रक में घुसी, 7 की मौत

मैनपुरी के पास सड़क हादसा (Photo: ANI)

यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी के पास बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. बताते चले एक्‍सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर ट्रक के अंदर जा घुसी. इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 34  लोगो की हालत गंभीर गई.  घायलों को करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हादसे की सूचना मिलने पर स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस टीम पर मौके पर पहुंच गई. साथ ही स्थानीय लोगों ने जख्मी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की. बताते चले मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

जानकारी के मुताबिक

यह सड़क हादसा मैनपुर जिले के करहल थाना क्षेत्र के पास हुआ है। बस दिल्ली से वाराणसी की ओर जा रही थी। तभी अचानक करहल इलाके में बस बेकाबू होकर ट्रक में घुस गई। जिसमें ड्राइवर सहित सात लोगों की मौके पर ही जान चली है। 34 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय शंकर राय सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस के मुताबित, गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई भेजा गया है।

घटना में बस का सामने के ह‍िस्से के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला। दुर्घटना में मारे गए  यात्रियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें क‍ि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे  पर आए द‍िन दुर्घटना हो रही है। अभी शुक्रवार को भी कन्नौज के तालग्राम में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गोरखपुर आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र से पुलिसकर्मियों को लेकर कासगंज व मैनपुरी पुलिस लाइन जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी जिसमें ड्राइवर, कंडक्टर व एक सब इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थी।

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट