Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए Vi ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, हर दिन करें जी भरकर करें इस्तेमाल

टेलिकॉम कंपनियों इन दिनों अपने यूजर्स को नए नए प्लान को पेश कर इम्प्रेस करने में लगी हुई हैं. इन दिनों कंपनियां एक से बढ़कर एक प्लान मार्केट में उतार रही हैं, जो कि शानदार बेनिफिट्स से लैस हैं. बीते दिनों ही Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 456 रुपये वाला एक बेस्ट प्रीपेड प्लान (Best Prepaid Plan) पेश किया था. जबकि Jio भी 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश कर चुकी है. वहीं अब इन दोनों कंपनियों को टक्कर देने के लिए अब Vodafone Idea ने भी एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 447 रुपये है. इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें रोजोना डेटा उपयोग करने की कोई लिमिट नहीं है. 

Vodafone Idea का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

इस Vodafone Idea prepaid plan की कीमत 447 रुपए है, जिसके साथ कंपनी 5GB डेटा और कई अन्य सुविधाएं भी दे रही है. इसमें अनलिमिटेड कॉल्स (Vi Unlimited Calling) के साथ-साथ रोजाना 100  Free SMS भी दिए जा रहे हैं. 60 दिनों की इसकी वैलेडिटी है. इन सुविधाओं के अलावा Vi के इस प्लान में Vi Movies और TV का Free एक्सेस भी मिल रहा है. यह प्लान Vi app पर उपलब्ध है. 

Jio भी ऑफर करता है ऐसे प्लांस

Vi के अलावा Jio भी ऐसा ही प्लान ऑफर करता है. Jio के 447 रुपये के प्रीपेड प्लान में Vi के प्लान के समान ही सभी सुविधाएं दी जाती हैं. इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का Free एक्सेस मिल रहा है. जियो का 447 रुपये का प्लान Jio के फ्रीडम प्लान्स रेंज का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 127 रुपये के प्लान्स से होती है. इस बेस प्लान में 15 दिनों के लिए 12GB डेटा उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, इसका सबसे मंहगा प्लान 2,397 का है. इसमें 365 दिनों के लिए 365GB डेटा मिलता है.

Airtel ने पेश किया था 456 रुपये वाला प्लान

Jio के इस प्लान को टक्कर देने के लिए Airtel 456 रुपये का प्लान ऑफर करता है. इसमें भी Jio और Vi के प्लान्स जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान के साथ यूजर को Amazon Prime Video Mobile Edition का 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिलता है. साथ ही Airtel Xstream Premium और Wynk Music का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है. ऑफर की बात करें, तो इसमें FASTag पर 100 रुपये तक का कैशबैक, Shaw Academy के ऑनलाइन कोर्सेस का Free एक्सेस मिलता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें