अजय देवगन की धमाकेदार ओटीटी पर एंट्री, Rudra: The Edge Of Darkness ट्रेलर रिलीज

क्या इंसानियत पर भरोसा करनेवाले व्यक्ति को अपना सब कुछ बचाने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है? डिजनी प्लस हॉटस्टार की नई क्राइम थ्रिलर ‘रुद्र-द एज ऑफ डार्कनेस’ अपराधियों की गहरी मानसिकता को दर्शाती है. जाने-माने निर्देशक राजेश मापुस्कर द्वारा निर्मित, यह साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज अजय देवगन की डिजिटल डेब्यू होगी, जो इस फिल्म में एक दमदार पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे. छह एपिसोड की यह सीरीज प्रतिष्ठित और विश्व स्तर पर सफल ब्रिटिश शो ‘लूथर’ की भारतीय प्रस्तुति है. इस क्राइम ड्रामा शो में राशि खन्ना, ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली में भी उपलब्ध होगी.

इस वेब सीरीज को लेकर एक्टर अजय देवगन कहते हैं, ‘डिजिटल स्ट्रीमिंग की दुनिया ने मुझे हमेशा से अपनी ओर आकर्षित किया है, और मैं रूद्र जैसे आकर्षक किरदार, शीर्षक और दमदार कॉन्टेंट के साथ अपने डिजिटल अभिनय की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. इस किरदार की बारीकी, बहुआयामी व्यक्तित्व, धैर्य ने मुझे बेहद लुभाया है यह कुछ ऐसा है जिसे दर्शकों ने भारतीय इंटरटेनमेंट में पहले कभी नहीं देखा होगा. मैं बेहद उत्साहित हूं कि देशभर के मेरे फैंस रुद्र के जादू को स्क्रीन पर जीवंत होते देखेंगे. मैं उम्मीद करता हूं इस शो को भी लोग उतना ही प्यार करेंगे जितना उन्होंने मेरे पिछले काम को किया है.’

रुद्र के डायरेक्टर राजेश महापुष्कर का मानना है, ‘कहानी के हिसाब से यह एक बहुत ही खास सीरीज है. यह शो क्राइम ड्रामा के साथ सामान्य पुलिस ऑफिसर की गहरी और गंभीर कहानी को दर्शाता है. हमारे पास एक ऐसा ग्रे हीरो है जो सच्चाई की खोज के लिए अंधेरे में रहने में विश्वास करता है. इस शो के जरिए अपराधी की मानसिकता का पता चलता है जिसे पहले कभी भी नही देखा गया है. अपराधियों का दिमाग किस तरह काम करता है इसके जरिए ऑडियंस को इस बात की समझ आएगी. मैं उम्मीद करता हूं कि इस शो को लोगों का ढेर सारा प्यार और सराहना मिले.’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक