अजय राय ने आशीष पटेल को कांग्रेस में आने का दिया न्योता : कहा- ‘भाजपा में दबाव हो तो इस्तीफा दे दो’

अंकुर त्यागी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस वार्ता में सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अजय राय ने भाजपा मंत्री आशीष पटेल को कांग्रेस में आने का निमंत्रण भी दे डाला। उन्होंने कहा, “अगर आप पर कोई दबाव है तो इस्तीफा दीजिए। हम आपके स्वागत के लिए तैयार हैं।”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के मुद्दे पर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार अत्याचार से व्याप्त है और खुद योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल अपनी जान का खतरा बता रहे हैं।

अजय राय ने कहा कि आशीष पटेल ने बयान दिया है कि उन्हें एसटीएफ से जान का खतरा है। अजय राय ने कहा, “एसटीएफ के चीफ मुख्यमंत्री के करीबी हैं, जिसका मतलब यही है कि यह सब मुख्यमंत्री के इशारे पर ही हो रहा है।”

अजय राय ने मंगेश यादव एनकाउंटर का जिक्र करते हुए आरोप लगाए कि भाजपा सरकार में फर्जी एनकाउंटर कर एक नैरेटिव सेट किया जा रहा है, जिससे मंत्रियों को भी डराया जा रहा है। अजय राय ने कहा कि अगर आशीष पटेल भ्रष्टाचारी हैं तो सरकार उनको बर्खास्त क्यों नहीं करती। उन्होंने सूचना विभाग के निदेशक शिशिर सिंह पर भी मुख्यमंत्री के करीबी और मीडिया कार्यों में हस्ताछेप के आरोप लगाए।

अजय राय ने सरकार पर जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि सरकार ने 31 हजार 303 करोड़ का घोटाला किया है। महाकुंभ के सभी कार्यों का ठेका गुजराती कंपनियों को दिया गया है और अपने यूपी के ठेकेदारों को केवल छोटे-मोटे कार्य ही दिए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना