ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की बैठक संपन्न

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। बिजनौर के ग्राम शाहबाजपुर मैं ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम सभा पदमपुर ने पत्रकारों का आह्वान करते हुए उसे अपनी लेखनी का प्रयोग जनहित में करने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुछ पत्रकारों ने पत्रकारिता की गरिमा को बहुत अधिक ठक पहुंचाई है। इसलिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं कि आप अपनी लेखनी का प्रयोग जनहित में करें जिससे पत्रकारिता स्वच्छ छवि बने और गरिमा बरकरार रहे।बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान से किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी अधिकारी अथवा अन्य व्यक्ति पत्रकार का उत्पीड़न करता है तो इसका विरोध करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।सभी वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली, प्रदेश अध्यक्ष अनुज वर्मा, संगठन मंत्री समीर खान, अवनीश कुमार जिला अध्यक्ष बिजनौर, प्रदेश प्रवक्ता ,नीतीश कुमार, नितिन कुमार, देशराज, समीर खान, मदन कुमार, नरेश कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, मदन कुमार, नीरज कुमार, नफीस खान, हेमेंद्र सिंह, मोहिनी, अर्सलान अली व सलमान अली सहित काफी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक