नई दिल्ली: नई दिल्ली: अगर आप कम से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो आज Amazon पर great indian festival sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल में सैमसंग इंडिया ने अमेज़न के साथ पार्टनरशिप की है. ये सेल 10-15 अक्टूबर तक चलने वाली है. इस सेल में सैमसंग के Galaxy Note 8 पर 30,700 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक 74,690 रुपये के इस फोन को मात्र 43,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI जैसे कई और ऑफर्स भी मिलेंगे.
सेल में हुवावे पी20 लाइट पर 7 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ये स्मार्टफोन मात्र 15,999 रुपए में उपलब्ध है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 22,999 रुपए में लॉन्च किया था। इसके साथ कंपनी 14,360 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी प्रदान कर रही है। स्मार्टफोन में 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, Kirin 659 प्रोसेसर जो 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलता है।
वहीं हुवावे नोवा 3आई स्मार्टफोन 6009 रुपए के डिस्काउंट के बाद 17,990 रुपए में मिल रहा है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन Kirin 710 प्रोसेसर के साथ आता है, जो 4जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज से लैस है।
इस सेल में रियलमी के हाल में लॉन्च रियलमी 1 पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ये स्मार्टफोन मात्र 12,990 रुपए में उपलब्ध है। जबकि श्याओमी का एमआई ए2 स्मार्टफोन 2,500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपए में मिल रहा है।
अमेजन की सेल में सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम 4 हजार रुपए के डिस्काउंट के बाद 10,990 रुपए में मिल रहा है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑनर प्ले स्मार्टफोन 3,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं श्याओमी रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन 5 हजार रुपए के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 12,999 रुपए में मिल रहा है।