
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकर नगर। चित बहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर अम्बेडकर नगर , प्रधानाचार्या डा . सुषमा सिंह के निर्देशन में को स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता रैली देवरिया , देवरिया बुजुर्ग , देवरिया लाला ,गाँव में NCC,,NSS, स्काउट / गाइड के बच्चों द्वाराः अहं स्लोगन एंव वैनर पोस्टर के माध्यम से जन जागरुकता रैली सम्पन्न कराई गई।इस रैली को सम्पन्न कराने मे समस्तं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।