पिता को इंसाफ न मिलने पर नाराज होकर गांव के टॉवर पर चढ़ा आकाश
Savita Nirwan
भास्कर समाचार सेवा
आत्मदाह का पीड़ित किसान की हालत चिंताजनक, पुलिस प्रशासन अलर्ट मवाना। हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांव अलीपुर मोरना गांव निवासी किसान जगबीर सिंह द्वारा शुक्रवार को खुद आग लगाने के बाद उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। किसान परिवार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में राज्यमंत्री दिनेश खटीक सुबह से ही किसान जगवीर के घर पर डटे होने से हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उच्चाधिकारियों से कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं। गांव में तनाव देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ सौरभ सिंह कई थानों की फोर्स लेकर गांव में मौजूद हैं और लगातार किसान परिवार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि किसान जगवीर सिंह का आरोप है कि वनविभाग अधिकारियों ने उसकी जमीन को वनविभाग की जमीन बताते हुए बिना नोटिस जारी कर उसकी गेहूं की फसल जोत दी थी जिससे आहत होकर तहसील परिसर में खुद के ऊपर पैट्रोल छिड़क आग लगा ली थी। आग की लपटे उठती देख एसडीएम अखिलेश यादव ने खुद अपना कोट उतार कर आग बुझाने का प्रयास किया तो वहीं सीओ सौरभ सिंह के पेशकार सचिन शर्मा ने गर्म कंबल डाल बमुश्किल आग पर काबू किया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन-फानन सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ न्यूट्रिमा नर्सिंग होम में भर्ती कराया। किसान 70 प्रतिशत जलने से हालत चिंताजनक स्थिति में है।इसी क्रम में किसान जगवीर सिंह के दोषियों पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने पर किसान का छोटा बेटा आकाश गांव लगे टावर पर चढ़ गया। जिसे देखकर ग्रामीण और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सैकड़ो ग्रामीण और पुलिसकर्मी टावर के नीचे पहुंचे जहां पर वह ऊपर चढ़े आकाश को नीचे उतरने के लिए अपील कर रहे हैं। राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने सुबह गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के लिए कुछ रुपए दिए थे जिसका विरोध आकाश ने किया और रुपए वापस दिलाने के लिए कहा। साथ ही उसने कहा था कि उसके पिता को इंसाफ नहीं मिल रहा जिसके लिए वह भी आत्म हत्या करेगा। इसलिए वह गांव में लगे टावर पर चढ़ गया। आकाश अभी टावर पर चढ़ा हुआ है जिसे उतारने के लिए दो ग्रामीण युवा उसके पास पहुंचे हैं। वहीं दोपहर बाद सरधना विधायक अतुल प्रधान भी किसान के घर पहुंचे और एसडीएम अखिलेश यादव से बात कर न्याय दिलाने की मांग उठाई है।