आम रास्ते पर दीवार लगाकर रास्ता अवरुद्ध किए जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर लेटकर लगाया जाम, जमकर की नारेबाजी

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में आम रास्ते पर दीवार लगाकर रास्ता अवरुद्ध किए जाने से नाराज मोहल्ले वासियों ने सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मोहल्ले वासियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया है। थाना उत्तर क्षेत्र के डीएवी कॉलेज के सामने आज सुबह कुछ महिलाओं ने जाम लगा दिया। बुजुर्ग महिला सड़क पर लेट गई। बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। मोहल्ले वासियों ने नारेबाजी भी की। जाम लगाने की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मोहल्ले वासियों ने पुलिस को बताया कि विगत 80 वर्षों से इस मोहल्ले के लोग इसी रास्ते से आ और जा रहे हैं, लेकिन मोहल्ले के ही दूसरे व्यक्ति ने इस आम रास्ते पर दीवार लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है। आम रास्ता बंद होने से हर आने जाने वाले व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अवैध कब्जा करने वाला व्यक्ति झगड़ने को तैयार रहता है। मोहल्ले वासियों की लाख कोशिशों के बावजूद भी आम रास्ते को नहीं खोला गया है।
हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मोहल्ले वासी दीवार हटाकर रास्ता पुनः सुचारू कराने की मांग कर रहे थे। इस पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद ही मामला शांत हो सका है। मोहल्ले वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि रास्ते को चालू नहीं किया गया तो पुनः आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें