चोरी की घटना का खुलासा न होने से नाराज व्यापारी धरने पर बैठे

20 मार्च को अज्ञात चोरों ने अनाज मंडी में आड़त की दुकानों में दिया था चोरी की घटना को अंजाम

भास्कर समाचार सेवा

गोवर्धन। चोरी की घटना का खुलासा न होने से नाराज व्यापारी पुलिस के खिलाफ मंडी परिसर में धरना पर बैठ गए। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को जल्द घटना का खुलासा नहीं हुआ तो, जिला पुलिस मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी। हालांकि थाना पुलिस की दो टीमें राजस्थान में घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। ज्ञात रहे कि 20 मार्च को गोवर्धन की अनाज मंडी में अज्ञात बदमाशों ने आड़त की 9 दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद व्यापारियों ने दुकानों में 50 लाख रुपए की नगदी चोरी बताई गई थी। इसके दूसरे दिन 10 लाख की चोरी होना बताया। इससे पुलिस असमंज की स्थिति में आ गई। हालांकि सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने थाना गोवर्धन पुलिस की दो टीम गठित कर चोरी की घटनाक्रम के खुलासे में लगा दीं। पुलिस की दो टीमें राजस्थान के डीग देहात और भरतपुर क्षेत्र में दबिश दे रही हैं। अभी तक घटना का खुलासा न होने से नाराज व्यापारी गुरुवार को मंडी परिसर में धरना पर बैठ गए। व्यापारियों ने खुलासा न होने पर जिला मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी। पूरन सिंह, श्याम सिंह, पवन जैन, नंदकिशोर चौधरी
, बांके बिहारी अगवाल, अशोक अग्रवाल, सोनू सेठ, हरिचंद चौधरी आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें