अंकित पहलवान बने मथुरा ब्लॉक के कुश्ती चैंपियन

मल्ल विद्या के विकास के लिए कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी:शशांक शेखर यादव

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा-जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से मथुरा ब्लॉक की कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन 26 मार्च को प्रातः 11 बजे से मथुरा ब्लॉक के गांव नगला माना सोख रोड शिवशक्ति अखाड़े पर आयोजित किया गया अधिक जानकारी देते हुए कुश्ती आयोजक जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि मथुरा ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ व उद्घाटन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के महासचिव शशांक शेखर यादव व कोषाध्यक्ष लक्ष्य अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से युवा पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया गया इस मोके पर उन्होंने कहा कि कुश्ती बृज का प्राचीन खेल है जो भगवान श्री कृष्ण व बलदाऊ जी महाराज को अति प्रिय था इसके विकास के लिए मल्ल कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए जिससे कुश्ती खेल का विकास हो सके कुश्ती प्रतियोगिता का समापन साय 5 बजे से युवा पहलवानों को पुरुस्कार वितरण कर किया गया जिसमे मेडल , प्रमाण पत्र , शील्ड v गिफ्ट आदि देकर युवा पहलवानों को सम्मानित किया गया जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्य्क्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलावन ने बताया की मथुरा ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 35 किलो से लेकर 90 किलो तक कराई गई जिसमें मथुरा ब्लॉक का कुश्ती चैंपियन अंकित पहलवान को चुना गया सभी युवा पहलवानों ने अपनी कुश्ती का अच्छा प्रदर्शन किया सभी विजेता पहलवानों को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका भूपेंद्र मिश्रा कोच साहब वा योगेश राठौर ने निभाई कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उम्मेद खलीफा ने किया इस अवसर पर नानक चंद भगत जी , विष्णु पहलवान, बंटी पहलवान , रमन पहलवान , गौरव पहलवान, पुरन सिंह, धांसू पहलवान , अशोक सिंह दशरथ पहलवान , जय भगवान पहलवान, कान्हा पहलवान मनोज पहलवान, योगेश्वर पहलवान, कोमल पहलवान ,रणधीर सिंह ,लक्ष्य अरोड़ा आदि उपस्थित थे ।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें