गोवर्धन पर मंदिरों में जगह जगह हुआ अन्नकूट का भंडारा

प्रसाद पाने के लिए मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। गोवर्धन पर मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों पर जुटी रही।
दीपावली के अगले दिन गोवर्धन का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष अगले दिन सूर्य ग्रहण होने के चलते गोवर्धन पर्व बुधवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। गोवर्धन पर्व पर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद का आयोजन किया गया। अन्नकूट प्रसाद का वितरण नगर के सब्जी मंडी स्थित शिव मंदिर, केसरी वाला स्थित बलदेव मंदिर, चौधरी वाडा स्थित प्रिय बिहारी लाल मंदिर, मां शक्ति मंदिर समेत नगर के चारों और मंदिरों पर अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया।अन्नकूट में 56 प्रकार सब्जियां,फल का प्रसाद तो कहीं कढ़ी और बाजरे का प्रसाद बनाया गया। प्रसाद पाने के लिए सभी मंदिरों पर देर शाम तक भारी भीड़ लगी रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना