
ललितपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के को-आर्डिनेटर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत यू०पी०एस०सी०/यू०पी०पी०सी०एस०, एन०डी०ए०/सी०डी०एस०, आई०आई०टी० जे०ई०ई०, नीट यू०जी० एस०एस०सी०/एकदिवसीय परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जायेगी, जिसके लिये इच्छुक छात्र-छात्राये रात्र-2025-26 हेतु 07 अप्रैल 2025 से 07 मई 2025 तक जनपद स्तर पर आफलाइन तथा अभ्युदय पोर्टल (Abhuday.one) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, ललितपुर विकास भवन कमरा न० 12 तथा राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर अभ्युदय कोचिंग केन्द्र से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त किये जा सकते हैं। इसके लिये आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र 10वीं, 12वीं व स्नातक की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर रजिस्ट्रेशन करा सकतें है। प्रवेश परीक्षा की सम्भावित तिथि माह जून 2025 के द्वित्तीय सप्ताह में प्रस्तावित है। कोचिंग का संचालन राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर में 01 जुलाई 2025 से नवीन सत्र प्रारम्भ होगा।
आवेदन की पात्रता निम्न है:
1- जे०ई०ई०/ नीट हेतु कक्षा 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र।
2- यू०पी०एस०सी०/गू०पी०पी०एस०सी० (सिविल सेवा) के परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र अथवा उत्तीर्ण छात्र पात्र होगें।
3- एस०एस०सी० परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु कक्षा 12 में अध्ययनस्तु अथवा उत्तीर्ण छात्र पात्र होगें।
4- एन०डी०ए० परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु कक्षा 12 में अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण छात्र पात्र होगें।
5- सी०डी०एस० परीक्षा प्रशिक्षण हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र अथवा उत्तीर्ण छात्र पात्र होगे।
अधिक जानकारी के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कोर्स को-आर्डिनेटर विवेक कुमार सिंह मोबाईल नम्बर 7905033936 एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर यशवन्त श्रीवास्तव मोबाईल नम्बर 6394409560 पर सम्पर्क कर सकते हैं।