नई दिल्ली। एशियाई खेलों के जरिए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी में पदार्पण करने जा रहे वकील अभिषेक वर्मा ने सभी को हैरान कर दिया।अभिषेक वर्म ने 10.7 पॉइंट का निशाना लगाया और वह और क्वालिफाईंग राउंड में दूसरे पर रहे। उन्होंने भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता।
मंगलवार को खेले इस इवेंट में सौरभ ने 240.7 अंक हासिल करते हुए एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड भी बनाया। अभिषेक वर्मा ने 219.3 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा। एयर पिस्टल निशानेबाज 29 बरस के वर्मा ने एक साक्षात्कार में कहा था कि , ‘मैं बहुत रोमांचित हूं और मुझे अच्छे प्रदर्शन का यकीन है।
‘ ‘मैं कुछ समय से तैयारियां कर रहा था और मैंने बहुत मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि पहली प्रतिस्पर्धा होने के बावजूद मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा।’
A stunning performance by #SaurabhChaudhary. The 16-year shooter clinches third 🥇 for #India at #AsianGames2018 . #AbhishekVerma wins a 🥉.
Congratulations boys! India is immensely proud of you. 🇮🇳👏👏🎉
@Ra_THORe @Media_SAI @ddsportschannel @akashvanisports @PIB_India pic.twitter.com/Nim47372YV— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) August 21, 2018
सेवारत न्यायाधीश के बेटे अभिषेक ने कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से विधि में स्नातक किया है। उन्होंने पांचवें राष्ट्रीय चयन ट्रायल में अच्छे प्रदर्शन के जरिये टीम में जगह बनाई। उनके इस मेडल के साथ ही भारत ने के झोली में एक और पदक आ गिरा है।सौरभ चौधरी ने गोल्ड और अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज जीतकर भारत के कुल पदकों की संख्या सात कर दी है। जिसमें तीन गोल्ड, दो कांस्य और दो सिल्वर शामिल हैं।
सीएम योगी ने 50 लाख देने की घोषणा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौरभ चौधरी को स्वर्ण पदक जीतने पर 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि सौरभ को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी का पद दिया जाएगा.
सौरभ ने लगाया अचूक निशाना