नोएडा. नॉएडा की मशहूर आईटी कंपनी जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (एवीपी) स्वरूप राज (35) ने मंगलवार को पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक स्वरूप को के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था। कंपनी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही थी। मी टू कैम्पेन शुरू होने के बाद स्वरूप पर दो महिला सहकर्मियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
स्वरूप राज ने पत्नी कृति के नाम लिखे सुसाइड नोट में लिखा है कि, ‘वह उनसे बहुत प्यार करते हैं. उन पर झूठे यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. उन्हें ऑफिस की ही लड़कियों ने झूठा फंसाया है. यदि जांच में उनको निर्दोष भी घोषित कर दिया गया फिर भी आरोप लगने की वजह से लोग उनको शक की निगाह से देखेंगे. इस तरह वो कैसे दोबारा कंपनी जाएंगे? मालूम हो कि स्वरूप राज यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर कंपनी ने उनको जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया था.
3 महीने पहले ही प्रमोशन हुआ था
लिंक्ड-इन प्रोफाइल के मुताबिक स्वरूप ने 2007 में प्रोसेस डेवलपर के पद पर जेनपैक्ट में नौकरी की शुरुआत की थी। इस साल सितंबर में ही वे असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट बने थे।
2 साल पहले शादी हुई
मूल रूप से गुरुग्राम के रहने वाले स्वरूप राज फिलहाल नोएडा के सेक्टर-137 में पैरामाउंट फ्लोर विले सोसाइटी में रह रहे थे। दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। स्वरूप की पत्नी कृति भी निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। मंगलवार रात 11.30 बजे जब वे घर पहुंचीं तो पति को पंखे से लटका पाया। कृति का कहना है कि वो पति पर आरोप लगाने वाली महिलाओं को नहीं जानतीं। उनके बारे में पता चलने पर ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।