अटल युवा महाकुंभ: लखनऊ में सीएम योगी-राजनाथ सिंह संग युवा ऊर्जा का भव्य उत्सव

मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अटल युवा महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया। युवा महाकुंभ के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विभिन्न शिक्षण संस्थान के छात्रों ने प्रतिभाग किया। खराब मौसम और बूंदा बांदी के बीच छात्रों का उत्साह देखने को मिला। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जिसमे विभिन्न प्रकार के नृत्य और गायन शामिल है।

कार्यक्रम में सीएमएस गोमती नगर की छात्राओं द्वारा रोंगटे खड़े कर देने वाली नृत्य प्रस्तुति दी गई जो अटल बिहारी के आदर्शो की थीम पर आधारित थी। कार्यक्रम के दौरान सेंट जोसेफ स्कूल और अटल आवासीय एवं सीएमएस के छात्रों द्वारा बैंड प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विजई छात्रों को पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय राय, विधायक नीरज बोरा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”