मुकदमे में गवाही देने जा रहे युवक की हत्या करने का प्रयास

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ/फलावदा। सकौती गांव निवासी सार्थक पुत्र ज्ञान सिंह यूपी पुलिस मुरादाबाद में नौकरी कर रहा है। छुट्टी लेकर वह अपने घर पर आया हुआ था। मंगलवार को वह अपने पिता के साथ खेतों पर कार्य कर रहा था, अचानक बाइक सवार चार युवकों ने उस पर तमंचो से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। युवक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई, गनीमत रही उसको गोली नहीं लग सकी। दिन दहाड़े युवक पर हुए जानलेवा हमले से गांव में सनसनी फैल गई। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को इकट्ठा देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित सार्थक के साथ सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर थाने पहुंचे और घटना के संबंध में शिवम, रोहित, निवासी धन्जू थाना कंकरखेड़ा व दो अज्ञात लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी। बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उसके भाई सोनू की पत्नी धन्जू निवासी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके भाई की गोली मारकर हत्या करा दी थी। उसकी हत्या के मामले में कोर्ट में चल रहे मुकदमे मे बुधवार को सार्थक के बयान होने हैं। इसी रंजिश को लेकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। इस दौरान सार्थक के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेम कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीत भडाना, पूर्व प्रधान रामजीलाल, विपिन गुज्जर, मनोज, सूरज, विजेंदर ,मनवीर आदि दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।

एसआई नरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट