औरैया : बलात्कार के आरोपी को बचाने में दरोगा के नाम ने किया कमाल

औरैया। बिधूना में बलात्कार के मामले के आरोपी को बचाने के लिए महिला दरोगा के नाम पर दलालों द्वारा साढ़े पांच लाख रुपए ठगे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही 5 लाख रुपए वापस भी करा लिए हैं। मामले में कई अन्य दलालों की भी संलिप्तता होने की चर्चाएं तेज हैं वही इस सनसनीखेज मामले में कथित अन्य संलिप्तता वाले आरोपियों को बचाने व मामले पर पर्दा डालने के प्रयास की भी चर्चाएं तेज हो गई है वैसे इतना जरूर है कि इस मामले के कर्ताधर्ता प्रभावशाली दलालों पर कार्रवाई होने की दूर-दूर तक संभावना नजर नहीं आ रही है।

बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिए दरोगा के नाम पर लाखों रुपए ठगे

बिधूना कस्बे की एक महिला द्वारा झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए बिधूना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच महिला उप निरीक्षक सुनीता यादव द्वारा की जा रही थी लेकिन वास्तविक बेहद ईमानदार सुनीता यादव के बिना संज्ञान के ही कुछ तथाकथित प्रभावशाली दलालों द्वारा आरोपी पक्ष से दरोगा के नाम पर साढे 5 लाख रुपए ठग लिए गए।

इसमें एक स्कूल के संचालक के साथ कई अन्य प्रभावशाली लोग भी संलिप्त बताए जा रहे हैं और नोटों की गड्डियों के साथ मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया बाद में शुक्रवार की शाम पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ 500000 रुपए वापस भी करा लिए हैं। यही नहीं सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि इस मामले में कई अन्य मास्टरमाइंड दलालों के संलिप्त होने की खुलेआम चर्चाएं हो रही हैं।

अन्य की संलिप्तता पर पर्दा डालने व मामले के रफा दफा के प्रयास की चर्चा

लेकिन इन तथाकथित दलालों के प्रभावशाली होने के कारण पुलिस उन पर हाथ डालने से बचती नजर आ रही है साथ ही इस बड़े सनसनीखेज मामले को रफा-दफा करने एवं अन्य प्रभावशाली मास्टरमाइंड दलालों को बचाकर मामले पर पर्दा डालने की पुलिसिया प्रयास की चर्चाएं भी क्षेत्र में काफी जोर पकड़े हुए हैं। हालांकि पुलिस मामले को रफा-दफा करने की बात से साफ इंकार करती नजर आ रही है। लेकिन अन्य प्रभावशाली मास्टरमाइंड संलिप्तों के विरुद्ध कार्रवाई होने के सवाल पर चुप्पी साधे नजर आ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें