औरैया : होली त्योहार पर लोगों ने जमकर उड़ाया अबीर गुलाल

फफूंद- औरैया। होली पर्व पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। नगर के मुहल्ला कटरा हेमनाथ मैन बाजार चमनगंज तिराहा ख्यालीदास बावाका पूर्वा आदि स्थानो पर लोगो ने होली जलाकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी । नगर में हिन्दू व मुस्लिम त्यौहार एक साथ होने के कारण नगर के गणमान्य लोगो ने अराजक तत्व पर नजर बनाये रखी जिससे किसी तरह का उन्माद पैदा न हो हिंन्दू समुदाय के लोगो ने अपने अपने घरो में होलिका दहन कर आपसी भाई चारा कायम रखा बच्चे पिचकारी में रंग भर कर एक दूसरे पर खेलते नज़र आये नन्हे मुन्हे बच्चे अपने अपने घरों से रंग भरी पिचकारी लेकर निकल पड़े और एक दूसरे को रंगो से सरावोर करते नजर आ रहे थे।

बच्चो को जव मौका मिलता तो बडो को अपनी पिचकारी भरी रंगों से सराबोर कर देते थे बच्चो ने भी जमकर होली का लुफ्त उठाया लोगों ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर शन्ति का सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखा नगर की सडको पर युवाओ ने ढोल वाजो के साथ जमकर अबीर गुलाल उडाया और एक दूसरे के गले लगकर बुराई को मिटाने का संकल्प लिया सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने नगर के चैराहो तिराहो पर पुलिस फोर्स तैनात रखा ओर दिन पर अपने हमराही फोर्स के साथ गस्त कर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट