औरैया। बिधूना में बच्चों की पढ़ाई काखर्चा न देने पर भाभी ने अपने देवर देवरानी आदि परिवारी जनों को स्वयं की आत्महत्या के मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी है जिससे परेशान व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम काशीपुर नेवलगंज निवासी प्रमोद कुमार पुत्र स्वर्गीय देव सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी पहली पत्नी की 2022 में मौत हो गई थी उससे उसका एक पुत्र लगभग 2 वर्ष का दिव्यांशु है।
पत्नी की मृत्यु के बाद उसकी देखभाल उसके भाई राघवेंद्र सिंह व भाभी दीपका कर रही थी । उसके द्वारा 27 जून 2023 को जयंती नामक महिला से शादी कर ली गई है। जयंती के भी पति का निधन हो चुका था और उसके भी दो पुत्रियां हैं। पीडि़त ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी भाभी दीपका अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उससे मांग रही है और ना देने पर स्वयं आत्महत्या कर उसे व उसके परिवारी जनों को फंसाने की धमकी दे रही है जिससे वह बेहद परेशान है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।