औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को रात लगभग साढ़े 12 बजे इटावा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनंतराम टोल प्लाजा के बंद बूथ पर लगे बैरियर को तोड़ दिया। दो किमी आगे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। इससे ट्रक चालक और परिचालक दोनों उसमें दब गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकलवाकर सीएचसी अजीतमल में भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया है।
औरैया कोतवाली क्षेत्र के कुल्हुपुर गांव निवासी संदीप उर्फ सोनू ट्रक चालक हैं। वह कोतवाली क्षेत्र के चिरुहिली गांव निवासी हेल्पर कल्लू के साथ आगरा से टायल्स लोड करवाकर दिबियापुर जा रहा था। टोल प्लाजा अनंतराम पर टेक्निकल कार्य के चलते बंद की गई बूथ नंबर चार से होकर तेज रफ्तार ट्रक निकला। जिससे बूथ बंद करने के लिए रखा जाने वाला बैरियर ट्रक में फंसा चला गया।अनियंत्रित ट्रक बाबरपुर कस्बे के पास सर्विस रोड किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया।
दिबियापुर जाने के लिए चालक ने ट्रक को सर्विस रोड पर डाल दिया। लेकिन अनियंत्रित ट्रक बाबरपुर कस्बे के पास सर्विस रोड किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। हादसे में चालक संदीप व हेल्पर कल्लू ट्रक की केबिन में फंसकर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे अनंतराम चैकी प्रभारी हरिकेश कुमार ने अन्य लोगों की मदद से दोनों लोगों को निकालकर सीएचसी अजीतमल भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को सैफई रेफर कर दिया।