औरैया : संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, 11वें दिन भी नहीं दर्ज हुआ FIR

बिधूना औरैया। पसैया गांव में तिलक समारोह में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत की घटना के लगभग 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मृतक की विधवा मां कार्रवाई के लिए अधिकारियों के दर-दर भटक रही है।पीडि़ता ने अछल्दा थाना पुलिस पर नामजद आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के मोहल्ला आर्य नगर बेला रोड निवासी विधवा नीलू देवी पत्नी स्वर्गीय स्वतंत्र सिंह ने अछल्दा थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 20 फरवरी 2023 को शाम लगभग 6ः30 बजे अजय सविता पुत्र वीरेंद्र सविता निवासी पुराना बिधूना व छोटू कुमार पुत्र उदयवीर सिंह व चार अज्ञात व्यक्ति उसके घर पर आए और उसके बेटे लगभग 20 वर्षीय अंकित सिंह को यह कहकर अपने साथ ले गए कि थोड़ी देर बाद उसे घर पर छोड़ जाएंगे।

मृतक की विधवा मां कार्रवाई की गुहारें लगान के लिये भटक रही दर-दर

रात्रि को लगभग 8रू30 बजे जब उसके द्वारा अंकित से मोबाइल पर बात करनी चाहिए तो उसका फोन अजय ने उठाया और जब उसने कहा कि बेटा कितनी देर में घर आओगे तो अजय ने कहा कि थोड़ी देर में आ जाएंगे। जब उसने अपने बेटे से बात करनी चाहिए तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। बाद में लगभग 10 बजे उसके पास सीएचसी अछल्दा से फोन आया कि तुम्हारे बेटे की मौत हो गई है जल्दी अस्पताल आ जाएं। जब वह अस्पताल पहुंची तो अजय वहां से भाग गया था छोटू व दो अन्य को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था। पीडि़ता ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसे संभावना है कि उपरोक्त लोगों ने उसके पुत्र को कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया है जिससे उसके पुत्र की मौत हो गई है।

पीडि़त विधवा ने बताया है कि घटना के लगभग 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है उसके द्वारा सीओ बिधूना से भी गुहार लगाई जा चुकी है और सीओ द्वारा भी कार्रवाई का भरोसा दिया गया किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ऐसे में उसे आशंका है कि अछल्दा थाना पुलिस की संबंधित आरोपियों से सांठगांठ है शायद इसी कारण कार्यवाही नहीं हो रही है। पीडि़ता ने कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई न की गई तो वह पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट