बिधूना/ औरैया। एक महिला ने एक युवक पर 3 वर्ष तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उसका रुपया जेवरात हड़पने के साथ एक बच्चा पैदा होने पर उसे ले जाकर गायब कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। महिला ने 3 दिन से भटकने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने का भी पुलिस पर आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद कानपुर देहात के थाना शिवली क्षेत्र के दाईताला गांव निवासी महिला ने पूजा देवी ने बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बिधूना थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा मुले निवासी मीरु उर्फ अखिलेश पुत्र सरमन सिंह राजपूत ने उसे अविवाहित होने की बात कहकर शादी का झांसा देकर पिछले लगभग 3 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसी झांसे के तहत उसके बैंक खाते में पड़े लगभग 200000 रुपए भी निकलवा कर हड़प लिए साथ ही जेबरात भी ले लिया।
मासूम बच्चे को गायब करने व रुपए जेबरात हड़पने का भी लगाया आरोप
शिकायती पत्र में महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि मीरू उर्फ अखिलेश ने उसके पिता के घर के साथ अपनी रिश्तेदारी समेत विभिन्न स्थानों पर रखा और शारीरिक संबंध बनाए लेकिन वह अपने घर नहीं ले गया। बाद में उसके एक बच्चा हुआ जिसे मीरु ने गायब कर दिया है उसे शक है कि शायद उसने बच्चे को बेंच दिया है। महिला ने कहा है कि वह उसे अपने गांव के बाहर छोड़कर कहीं गायब हो गया है जब वह उसके गांव पहुंची तो उसे पता चला कि मीरू विवाहित है और उसकी पत्नी व बच्चा भी है।
मीरू के घर पहुंची तो उसके पिता सरमन सिंह ने उसे जान से मारने की धमकियां देकर भगा दिया। पीडि़त महिला द्वारा पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। इस संबंध में अपराध श्रीकेश भारती ने बताया है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पीडि़त महिला का कहना है कि वह 3 दिन से कार्रवाई की गुहार लगाती भटक रही है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।