नोएडा के डूब क्षेत्र में फिर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

50 करोड़ के 15 फार्म हाउस स्वाहा

प्राधिकरण ने जारी की सख्त चेतावनी

भास्कर न्यूज ब्यूरो

नोएडा। नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों पर एक बार फिर बुलडोजर कार्यवाही की। करीब 10 हेक्टेयर भूमि पर बने 15 अवैध फार्म हाउसों को पांच जेसीबी तीन डंपरों और तकरीबन 100 छोटे-बड़े कर्मचारियों की मदद से बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया। इस जमीन की बाजार में लगभग 50 करोड़ रुपए की कीमत है।
उल्लेखनीय है कि नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण लगातार इस क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रहा है। अब तक 100 से भी अधिक इस तरह के अवैध निर्माणों को प्राधिकरण ने नेस्तनाबूद कर दिया है। साथ ही प्राधिकरण में सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यमुना और हिंडन नदी के आसपास के डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण अथवा खरीद-फरोख्त पूरी तरह से अवैध है। अगर यहां पर किसी ने भी निर्माण किया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी साथ ही ध्वस्तीकरण के मद में किया गया खर्च भी उक्त व्यक्ति अथवा स्वामी से ही वसूला जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी इस क्षेत्र में लगातार भूखंडों की खरीद-फरोख्त तथा अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है। भूलेख विभाग ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की यह बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस क्षेत्र में किसी भी अवैध निर्माण को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें