अवैध कॉलोनीयो पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

नवीन गौतम
हापुड। उपाध्यक्ष, हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के कम में आज मंगलवार 12 अप्रैल को हापुड़ विकास क्षेत्र में दिनेश कुमार, विशेष कार्याधिकारी सक्षम अधिकारी एच०पी०डी०ए० के निर्देशन में एवं पुलिस बल हापुड कोतवाली एवं हाफिजपुर के सहयोग से अवैध विकास निर्माण के विरूद्ध 04 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। इस कार्यवाही में महेन्द्र सिंह त्यागी पुत्र धर्मवीर त्यागी व हाजी राशिद द्वारा ग्राम जसरूपनगर, जिला चिकित्सालय के पास दस्तोई रोड, हापुड़ पर लगभग 12 हजार वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, मुकेश त्यागी व हुकम सिंह पुत्र भूरे द्वारा जसरूपनगर बिजलीघर के सामने, दस्तोई रोड पर 6 हजार वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, पवन कुमार गोयल पुत्र ओम प्रकाश द्वारा चितौली रोड, ईंट भट्टे के पास, हापुड़ पर लगभग 15 हजार वर्ग मी० की गयी अवैध प्लाटिंग एवं गोपाल कुमार आर्य द्वारा खसरा संख्या 9/1 ग्राम इमटौरी चितौली रोड, वाईपास से सटे ग्रीनवेल्ट की भूमि को सम्मिलित करते हुए लगभग एक हजार वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग जिसे पूर्व में तोड़ा गया था, परन्तु उक्त चारो विकासकर्ताओं द्वारा पुनः अवैध प्लाटिंग का विकास निर्माण किये जाने के कारण पुनः ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन आर०जी० गर्ग एवं अवर अभियन्ता सुभाष चन्द चौबे, नीरज शर्मा, अंगद सिंह, देशपाल सिंह, वीरेश कुमार राणा, पीयूष जैन एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे। उपाध्यक्ष, हापुड- पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी देते हुए कहा कि वह अवैध कालोनी / विकास निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें