आज़म खान पहुंचे कोर्ट बेटे के जन्म प्रमाण पत्र मामले में हुई सुनवाई

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। शहर के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल में पेशी के लिए पहुंचे। आजम खान बीते रोज 26 महीने 24 दिन बाद सीतापुर कारागार से रिहा होकर रामपुर पहुंचे थे। आजम खान पर 88 मुकदमें विभिन्न मामलों में दर्ज हैं। आज अपने घर से आजम खान पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे। आजम खान के साथ उनके समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। आजम खान की पेशी जन्म प्रमाण पत्र मामले में हुई है।
इस दौरान जन्म प्रमाण पत्र के वादी और आजम खान के ज्यादातर मुकदमों में वादी भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी भी कोर्ट पहुंचे। आजम खान के साथ उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे। वो भी इस मामले आरोपी हैं।
आज़म खान के धुर विरोधी और उनके ज्यादातर मामलों में वादी भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट पहुंचे। आजम खान पहले से हैं कोर्ट में मौजूद रहे। आज बर्थ सर्टिफिकेट मामले में सुनवाई चल रही है, जिसके तहत एमपी एमएलए कोर्ट में दोनों नेता मौजूद रहे।
आज पहली बार पूर्व मंत्री आजम खान और भाजपा नेता आकाश सक्सेना का आमना सामना हुआ। जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में आजम खान और आकाश सक्सेना दोनों कोर्ट पहुंचे। एमपी एमएलए ट्रायल कोर्ट में जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण की सुनवाई चल रही है। दोनों नेताओं का आमना सामना हुआ।
एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खान के खिलाफ कई मामलों के साथ दो जन्म प्रमाण पत्र मामला भी विचाराधीन है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने वर्ष 2019 में थाना गंज में दो जन्म प्रमाण पत्र होने की शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।
इस मामले में आजम खान उनकी पत्नी डा तज़ीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को आरोपी बनाया गया था। भाजपा नेता आकाश सक्सेना का आरोप है कि अब्दुल्ला आजम ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र लगाकर कम आयु होने के बावजूद विधानसभा चुनाव लड़ा था और चुनाव में विजयी हुए थे, जिसको लेकर न्यायालय ने विधानसभा सीट रिक्त कर दी थी और यह मामला एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट रामपुर में विचाराधीन है और इसमें तेजी से कार्यवाही जारी है।
इस मौके पर आजम खान ने मीडिया से बात नहीं की। वही जन्म प्रमाण पत्र मामले में वादी भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने कहा कि आजम खान से सामना तो होता रहता है और आगे भी लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आजम खान को बेल मिली है बरी नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट वाला मामला था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें