अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुलडोजर

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। सिकंदराबाद तहसील व पालिका की टीम सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटी हुई है। सोमवार को संयुक्त टीम ने पशु चर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। सिकंदराबाद देहात क्षेत्र के गुलावठी रोड पर नॉर्मल स्कूल के साथ में पशु चर की जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा किया हुआ था। गुरुवार को राजस्व विभाग व पालिका की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और अवैध कब्जे को बुलडोजर से हटवाया ।एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि 2 हेक्टेयर से अधिक सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। साथ ही अवैध कब्जा धारियों को दोबारा कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। लगातार अवैध कब्जों पर हो रही कार्रवाई से अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट