भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। बृहस्पतिवार को खोड़ा नगर पालिका द्वारा बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पालिका अध्यक्ष रीना भाटी ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है। बाबा साहेब एक महापुरुष थे। उन्होंने कहा कि उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। अम्बेडकर साहेब देश के संविधान निर्माता हैं। अम्बेडकर साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। इस साल उनकी 131 वीं जयंती मनाई जा रही है। वही सैनेटरी इंस्पेक्टर संजीव अवाना ने बताया कि इस दिन को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इतना ही नहीं, अंबेडकर साहेब ने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध करते हुए समाज से मिटाने का प्रयास किया था। इस मौके पर अंबेडकर कमेटी द्वारा सैनेटरी इंस्पेक्टर संजीव अवाना को अच्छी व्यवस्था हेतु पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष रीना भाटी, अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा, अवर अभियंता एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौजूद रहे।