बहराइच : राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत सम्पन्न हुआ 02 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

बहराइच। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद के कृषकों को फल उत्पादन, फसल सुरक्षा, विपणन, ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग इत्यादि की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क, बभनी, बहराइच में आयोजित दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित कृषक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी।

श्री चौधरी ने बताया कि कृषकों का चयन उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी कृषक पारदर्शी योजनान्तर्गत ‘प्रथम आवक-प्रथम पावक’ के आधार पर किया जाता है। जनपद बहराइच में आम, अमरूद, लीची, किन्नों केला, पपीता के साथ-साथ इस वर्ष प्रयोग के तौर पर स्ट्राबेरी एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती कराई जा रही है, जिसके सफल होने पर आगामी वित्तीय वर्षों में इसके क्षेत्रफल में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव सरकार को उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे किसान भाईयों को अधिक से अधिक आय प्राप्त हो तथा भारत/राज्य सरकार की मंशानुरूप कृषकों की आय दोगुनी करने में औद्यानिक फसलों का विशेष महत्व है।

वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा डॉ. एस.बी. सिंह ने फल उत्पादन की उन्नति तकनीक एवं फसल सुरक्षा के बारे में विस्तार से किसान भाईयों कोे जानकारी दी गयी। वरिष्ठ वैज्ञानिक/अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा डॉ. एस.के. यादव, द्वारा बताया गया कि जनपद बहराइच की जलवायु आम, अमरूद, लीची, केला, पपीता आदि फलों के लिए उपयुक्त जलवायु है। किसान भाई अधिक से अधिक फल उत्पादन करें। आज-कल किसान भाईयों को विपणन की कोई समस्या नहीं है। जनपद बहराइच में बाहर के व्यापारी आकर खेत से ही किसानों की उपज खरीद रहें हैं, जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है।

योजना प्रभारी आर.के. वर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद-बहराइच में फल उत्पादन के अन्तर्गत किसानों द्वारा आम, अमरूद, लीची, किन्नो, केला, पपीता, स्ट्राबेरी एवं ड्रैगन फ्रूट आदि की खेती जनपद के सभी विकासखण्डों किसानों द्वारा की जा रही है। वर्तमान में किसानों के यहॉं आम की संकर प्रजातियॉ यथा-आम्रपाली, मल्लिका, सन्शेसन, टॉमी एटकिन्स, अरूणिमा, अम्बिका व अन्य रंगीन किस्मों के साथ-साथ अमरूद की ताईवान पिंक व थाई ग्वावा की प्रजातियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे जनपद बहराइच के किसानों की आय को बढ़ाया जा सके। इसके लिए उद्यान विभाग, प्रयत्नशील रहता है। इच्छुक किसान भाई किसी भी कार्य दिवस में योजना प्रभारी/जिला उद्यान अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

श्री वर्मा ने बताया कि वर्तमान में जनपद बहराइच के कुछ अग्रणी किसानों द्वारा अपने फल उत्पादों का विक्रय लखनऊ व देश के अन्य प्रान्तों में किया जा रहा है। फल उत्पादों के विपणन में विभाग द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जाता रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता व तौफीक अहमद ने अपने अनुभवों से कृषकों को अवगत कराया। इस अवसर पर शैलेन्द्र, प्रधान चौधरी, खुशीराम, माली सहित तमाम क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें