बहराइच। विगत दिनों जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अन्तर्गत 63 दावों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के दौरान तहसील पयागपुर अन्तर्गत के 30 दावों के सापेक्ष रू. 01 करोड़ 47 लाख 50 हजार, कैसरगंज के 11 दावों के सापेक्ष रू. 55 लाख, महसी के 11 दावों के सापेक्ष रू. 51 लाख, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के 09 दावों के सापेक्ष रू. 45 लाख, नानपारा व सदर बहराइच के 01-01 दावे के सापेक्ष रू. 05-05 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि तहसील पयागपुर अन्तर्गत स्वीकृत 30 दावों में दिव्यांगता हेतु 01 दावें रू. 2.5 लाख तथा तहसील अन्तर्गत 01 दावे में पूर्व में आपदा मद से रू. 04 लाख का भुगतान हो जाने के दृष्टिगत अवशेष रू. 01 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अन्तर्गत प्राप्त होने वाले दावों में अनावश्यक विलम्ब न किया जाय। तहसीलों को निेर्देश दिया गया कि सभी प्रपत्रों के साथ दावा पत्रावलियों का प्रेषण किया जाय ताकि जिला मुख्यालय पर दावों को स्वीकृत करने में कोई दिक्कत न हो।
डीएम ने तहसीलों को यह भी निर्देश दिया कि ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। स्वीकृत किये गये दावों के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित हिताधिकारियों के खातों में शीघ्र ही धनराशि आन्तरित करा दी जाय। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर डॉ पूजा यादव, नानपारा अजित परेश, कैसरगंज पंकज दीक्षित, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी राकेश कुमार मौर्या सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।