बहराइच : अचानक तेज आंधी तूफान ने मचाया कोहराम

तेज आंधी तूफान से 1 दर्जन से अधिक घर हुए छतिग्रस्त

अचानक तेज आंधी तूफान आने की वजह से घर में दबकर 5 लोग हुए चोटिल

बहराइच l अचानक मौसम का मिजाज बदलते ही इलाके मे तेज आंधी तूफान से बिजली गुल हुई और तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश से लोगों के घर के टीन सेड व, घर का छप्पर उड़ गया l तेज आंधी तूफान से विकासखंड फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत, मझारा तौकली मजरा अवस्थी पुरवा में दर्जनों लोगों का घर तेज आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया l पीड़ित लल्लन मुजीफा जमील साहिबान गनी शेरे आलम  अलीमून आदि लोगों का घर तेज आंधी तूफान से घर गिर गया जिससे घर में रखा तमाम घरेलू सामान का भी काफी नुकसान हुआ l

तेज आंधी तूफान के चलते अचानक घर गिरने की वजह से कई लोग चोटिल भी हुए जिसमें जमील 45 वर्ष  सुफियान 4 वर्ष एहसान 3 वर्ष शमशाद 22 वर्ष को चोटे आई है l कुछ लोगों को इलाज के लिए नजदीकी डॉक्टर के पास  उपचार के लिए पहुंचाया गया वहीं कुछ लोगों की  गंभीर स्थित को देखते हुए फखरपुर इलाज के लिए भेजा गया l अचानक घर गिरने की वजह से घर में मौजूद लोगों में कोहराम मच गया l

तेज आंधी तूफान से करीब दर्जन भर घर क्षतिग्रस्त हो गए l जिससे लोग भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं  तो वहीं अचानक बदले मौसम के मिजाज की वजह से पूरे जिले में काफी नुकसान की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें