
बहराइच l नानपारा में आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा की ओर से 2 वर्ष पूर्व राजा बाजार चौकी के सामने एवं कोतवाली के निकट लाखों की लागत से वाटर कूलर लगाया गया था उस समय क्षेत्रीय नागरिकों एवं राहगीरों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल पीने को मिल रहा था कुछ समय बाद वाटर कूलर खराब हो गए तब से अभी तक इसको सही नहीं कराया गया है इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है नगर में लोगों को पेयजल की अति आवश्यकता है यात्रियों को भी आवश्यकता है प्यास बुझाने के लिए लोग जब वाटर पूरा के पास पहुंचते हैं तो खराब होने के कारण मायूस हो जाते हैं l
नए चेयरमैन से लोगों को सुंदर शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की उम्मीद
आपको बता दें कि चेयरमैन अब्दुल मोहित राजू के समय में राहगीरों और नगर के लोगों के लिए कई स्थानों पर वाटर कूलर का निर्माण कराया गया था कुछ समय बाद वाटर कूलर खराब हो गए इसके बाद स्थानीय नागरिक नगरपालिका से संपर्क करते रहे परंतु वाटर कूलर सही नहीं कराए गए इसी भी चुनाव हो गया और चेयरमैन हार गए आबू वर्तमान चेयरमैन से लोगों को उम्मीद है कि लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएंगे l