बहराइच l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिहींपुरवा को पहली बार नगर पंचायत का दर्जा देने पर नगर वासियों ने भाजपा को जीत का तोहफा दिया l मालूम हो कि मिहींपुरवा नगर पंचायत के बनने पर ग्राम वासियों में काफी खुशी थी तथा चुनाव संपन्न होने पर सभी पार्टियों के लोगों ने टिकट की दावेदारी भी की सबसे ज्यादा जद्दोजहद सत्ता पक्ष के पार्टी भारतीय जनता पार्टी की रही थी जिसमें करीब दर्जन भर लोग पार्टी से टिकट मांग रहे थे परंतु क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बूथ अध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया के टिकट की पैरों कारी की थी जिसके तहत उन्हें सफलता प्राप्त हुई l उनकी सफलता के बाद से ही कुछ टिकट के दावेदारों ने विरोध कर चुनाव भी लड़ा परंतु नगर पंचायत की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र को ही अपना अध्यक्ष चुना l
13 मई को मतगणना प्रारंभ हुई मत पेटियों के खुलते ही लोगों की धड़कन बढ़ने लगी परंतु मतदाताओं ने जो अपना फैसला मत पेटियों में डाला था वह धीरे-धीरे निकलने लगा जिससे कभी किसी की धड़कन में बढ़ती थी तो कभी किसी की रुकती थी ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआत में तो कम मतों पर ही संतोष किया l निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे थे आखिर गिनती होते-होते छठे राउंड तक निर्दलीय उम्मीदवार पीछे हो गए और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाकर 318 मतों से विजय श्री प्राप्त कर ली मालूम हो कि चुनाव मैदान में 16 प्रत्याशी अध्यक्ष का लड़ रहे थे थे जिसमें मुख्य लड़ाई 4 लोगों में ही सिमट कर रह गई भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जितेंद्र मद्धेशिया जिन्हें 3111 मत पेटियों से प्राप्त हुए तथा दो मत डाक द्वारा भी उन्हें मिले ऐसे में उन्हें कुल 3113 मत प्राप्त हुए वही अख्तर अली निर्दलीय प्रत्याशी को 2795 मत प्राप्त हुए तीसरे नंबर पर गीता देवी पत्नी आनंद को 2174 मत प्राप्त हुए ।
इसी तरह चुनाव में काफी चर्चित इमरान आढती निर्दलीय को 2116 मत प्राप्त हुए समाजवादी पार्टी को 10 66 वोट प्राप्त हुए इस तरह अन्य को कम मतों पर संतोष करना पड़ा । जीत भारतीय जनता पार्टी की हुई भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर रही सबसे ज्यादा श्रेय सभी कार्यकर्ता आलोक जिंदल को दे रहे थे कार्यकर्ताओं का कहना था कि आलोक जिंदल ने पूरी मेहनत से रात दिन एक कर पार्टी को जिताने का काम किया है जिसके लिए हम सभी इस जीत का श्रेय आलोक जिंदल को दे रहे हैं।
विधायक बल्हा ने मतगणना समाप्त होते ही मतगणना स्थल पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया के साथ निर्वाचन अधिकारी/ उप जिला अधिकारी संजय कुमार से प्रमाण पत्र प्राप्त किया तथा उन्होंने बताया कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार में ट्रिपल सरकार नगर पंचायत की जनता ने बनाई है इसके लिए आभार व्यक्त है इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने चुनाव के दौरान किए गए विकास कार्यों के वादे को पूरा करने की बात कही तथा सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए आलोक जिंदल का आभार व्यक्त करते हुए नगर के समस्त नगरवासियों को धन्यवाद दिया।